आदित्यपुर: आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर में पुलिस ने
बड़ी कार्रवाई की है. जहां गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी
संजीव सिंह ने पानी टंकी से सटे राजा जेनरल स्टोर में
छापेमारी करते हुए हुक्का चिलम और अलग- अलग फ्लेवर
के नशे का सामान बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी
के अनुसार राजा जनरल स्टोर की आड़ में व्यापक पैमाने पर
गांजा और नशे का कारोबार किया जाता है. सूत्र बताते हैं कि
पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किए हैं. हालांकि
इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
![]() |
| adityapur raja general store |
बताया जाता है कि राजा जनरल स्टोर से जमशेदपुर शहर के
हाई सोसाइटी युवाओं और अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों
तक हुक्का और उसमें प्रयोग किया जाने वाला नशीला पदार्थ
अलग-अलग फ्लेवर का सप्लाई किया जाता है. बताया जाता
है कि 2 दिन पूर्व डीएवी एनआईटी के बच्चों को नशापान
करते पकड़ा गया था. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे दबा दिया
मगर पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने पूरे
मामले के तह पर पहुंचकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में किसकी
गिरफ्तारी होती है और क्या-क्या बरामदगी होती है. बता दे
की राजा प्रजापति नामक युवक नशे के कारोबार का सरगना
है. एक छोटे से गुमटी से लेकर उसने एक विशाल शोरूम वन
विभाग की जमीन पर खड़ा कर लिया है जो कहीं ना कहीं
दर्शा रहा है कि उसने काली कमाई के जरिए ही यह साम्राज्य
खड़ा किया है.
![]() |
| Bantanagar adityapur raja general store |
यहां स्कूल के बच्चें अधिकतर सिगरेट और शराब पीते हुए देखे गए है।
साथ ही गांजा पीने के सामन बरामद होना भी चौंकाने वाला है कि अब तक पुलिस कहा थी।
बता दे कि बहुत पहले गांजा बेचने के कारण राजा को जेल भी हुई है ऐसा बताया जाता है, लेकिन उसके बाद उसने सब बंद कर दिया था,
लेकिन एक छोटी सी दुकान से 3 बड़े इलेक्ट्रानिक के दुकान फोन के दुकान 3-4 गाड़िया इस बात का अंदेशा देती है कि ये कमाई कही ना कही काली कमाई है।
.png)
.png)
Post a Comment